उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। जिससे यूनिवर्सिटी में काफी हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
यह भी पढ़ें: इस सुपर-30 कोचिंग संस्थान का सच जानकर आप हैरान रह जायेंगे!
छात्रसंघ अध्यक्ष ने की पुष्टि:
- उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हो गया है।
- छात्रसंघ अध्यक्षा ऋचा सिंह ने पेपर लीक होने की पुष्टि की।
- जिसके चलते इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हंगामे का दौर जारी है।
- वहीँ, वाईस चांसलर रतनलाल हंगलु ने इस पूरे प्रकरण पर पल्ला झाड़ लिया है।
- वहीँ छात्रों ने इस मामले में अनियमितता की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।
- छात्रसंघ अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा है कि, विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेनी होगी।
- प्रवेश परीक्षा के पेपर में भारी अनियमितता हुई है, जिसकी स्वतंत्र एजेंसी से मांग कराई जानी चाहिए।
- सुबह करीब 9.30 बजे से 10 बजे के बीच प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र व्हाट्सएप्प पर वायरल हुए, जो सील बंद नहीं थे।
- इतना ही नहीं कुछ लोग फ़ोन से परीक्षा में पेपर हल कर रहे थे।
- छात्रों ने प्रवेश परीक्षा को दोबारा कराये जाने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें: सूबे में बिना आधार कार्ड अब नहीं मिलेगी क्लास 9 से पीएचडी तक की स्कॉलरशिप!