उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने UP Board 12th result 2018 का ऐलान रविवार को दोपहर 12:30 पर कर दिया। स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंटरमीडिएट टॉपर रजनीश शुक्ला एक ऑटो ड्राइवर का बेटा है, 93.20 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है।
साल 2018 में 66.37 लाख छात्र-छात्राओं के UP Board 2018 की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 29.81 लाख स्टूडेंट्स बारहवीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। हालांकि इस बार नकल रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिससे लाखों स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा छोड़ दी थी।
10वीं में अंजली वर्मा बनी टॉपर
यूपी बोर्ड की 10वीं में शिवकुटी, इलाहाबाद की रहने वाली अंजली वर्मा ने 96.33 फीसदी अंकों के साथ साथ टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट सर्वोदय इंटर कॉलेज, फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।
अन्य टॉपर-
अंजली के बाद 10वीं में दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल करने वाले छात्र- यशश्वी 94.50% एमआईसी चौक जहानाबाद फतेहपुर, विनय कुमार वर्मा 94.17% सीतापुर और शनि वर्मा- 94.1 गोंडा। वहीं इंटरमीडिएट में दूसरे तीसरे और चौथे स्थान में रहने वाले छात्र हैं- आकाश मौर्य -93.20% बाराबंकी, अन्न्या राय 92.6% गाजीपुर, अभिषेक कुमार 92.2% मुराबादाबाद और अजीत पटेल 92.2% बाराबंकी से हैं।
यहां लिस्ट में टॉपर के नाम देखें
प्रदेश में 12 लाख छात्रों ने छोड़ दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 29,81,327 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा देने के लिए और 36,55,691 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए थे। लेकिन करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए सख्ती की वजह से ये परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
➡परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
#UPBoardResults2018 हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने किया टॉप। 578 नंबर 96.33 और इंटर में रजनीश शुक्ल फतेहपुर ने किया टॉप 466 नंबर मिली। 93.20 प्रतिशत
— Anil Tiwari (@Interceptors) April 29, 2018