इलाहाबाद के धूमनगंज थानाक्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद पर मां-बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। रविवार को हुआ जमीन विवाद अब सियासी रंग ले रहा है। सिटी वेस्ट की विधायिका पूजा पाल द्वारा अतीक अहमद पर हमले का आरोप लगाया जा रहा है। विधायिका पूजा का कहना है कि पीड़ित परिवार और अहमद के करीबियों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन विवाद की वजह से दोनों पर गोलियां चलाई गईं।
- बसपा विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
- राजू पाल हत्या के मामले में पूर्व सासंद अतीक अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
- पूजा दिवंगत राजू पाल की पत्नी हैं।
- प्रदेश सरकार की जांच एजेंसी से असंतुष्ट विधायक पूजा पाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
- जनवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
- जमीन विवाद को लेकर रविवार को सूरजकली और उनके बेटे नरेश कुशवाह को कुछ लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी।
- पूजा और उमेश पाल ने मौके पर पहुंच कर सांसद अतीक अहमद और उनके करीबियों यह हमला करवाने का आरोप लगाया।
- मामले को लेकर पूजा ने थाना धूमनगंज का घेराव किया।
- विधायिका पूजा पाल ने अतीक अहमद को नामजद कराया।
- अतीक के खिलाफ 44 मामले दर्ज हैं।
- पूजा 2005 में पति की हत्या के बाद पूजा पाल राजनीति में उतरीं।
- बसपा ने पूजा पाल को चुनाव लड़ाया था मगर वह मई 2005 के उप-चुनाव में हार गईं थीं।
- अतीक अहमद के भाई मो अशरफ ने पूजा को मात देते हुए वे चुनाव जीते थे।
- 2007 के आम चुनाव में अतीक अहमद के भाई मो अशरफ सिटी वेस्ट विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा।
- इस बार पूजा बाजी मार गईं।
- 2012 के चुनाव में पूर्व सांसद अतीक अहमद सिटी वेस्ट विधानसभा से चुनाव में उतरे।
- वे भी पूजा पाल से चुनाव हार गए।