उत्तर प्रदेश में हमेशा से सभी त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाये जाते रहे है। इस मौके पर संगम नगरी इलाहाबाद में डांडिया और गरबा की जबरदस्त धूम मची हुई है। आदमियों से लेकर औरतें सभी इस त्यौहार में बड़ी खुशी से नाचती दिख रही है।
चारों तरफ है मस्ती भरा माहौल :
- इलाहाबाद के लोग इस समय डांडिया और गरबा की मस्ती में सराबोर होकर नवरात्रि मना रहे हैं।
- इस मौके पर इस्कान मंदिर के श्रद्धालुओं ने नवरात्रि पर डांडिया उत्सव का भी आयोजन किया।
- यहाँ आयी महिलाएं देर रात तक छडी से छडी लड़ाकर मस्ती और धमाल करती नाचती रही।
- इस मौके पर कलाकारों ने भी मनमोहक संगीत बजा कर नन्हे- मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक सभी को खुश कर दिया।
- उत्सव में आयी महिलाएं इस दौरान कुछ ज्यादा ही जोश में नज़र आईं।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी की उज्जवला योजना में लगी आग, सात झुलसे
- साड़ी और सलवार सूट में आई महिलाएं कमर में पल्लू बांधकर मैदान में उतर कर नाचती नज़र आ रही थी।
- हालांकि नवरात्रि पर इलाहाबाद में डांडिया का चलन अभी जल्द ही शुरू हुआ है।
- कोई यहाँ पहली बार आया था तो कोई दूसरी बार।
- डांडिया उत्सव की मस्ती ने इलाहाबाद के लोगों को खुश होकर नाचने का एक और मौक़ा दे दिया है।
- उत्सव में डांडिया डांस से कलाकारों ने पहले देवी मां के भजन भी पेश किये गए।
यह भी पढ़े : हत्या के आरोपी और अवैध कब्जाधारी अमनमणि को शिवपाल ने दिया टिकट !