भारतीय संविधान में वोटिंग के अधिकार को बहुत महत्व दिया गया है.असल ज़िन्दगी में इस अधिकार का प्रयोग कितने लोग कर पाते हैं.इसका अनुमान लगाना कठिन है पर इलाहाबाद में वोटरों को जागरूक करने का अभियान चलाया है .
- यूपी में आने वाले चुनावों को लेकर आम आदमी कितना जागरूक है यह तो कोई नहीं बता सकता है.
- लोगों को अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग कैसे और किस प्रकार करना है.
- इसको मद्देनज़र रखते हुए इलाहाबाद की जनता आज सड़कों पर उतर आई.
आठ किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला
- इस मानव श्रृंखला में तमाम सामाजिक संगठन ,स्कूली बच्चे,सरकारी कर्मचारी शामिल थे .
- इस तरह लोगों को मतदान करने की अपील की गई साथ साथ शपत दिलाई गई.
- वोटिंग का अधिकार हम सही तरह प्रयोग करेंगे.मानव श्रृंखला में १० हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया .
- जिसमें महिलाओं की तादाद सबसे ज्यादा थी.लोगों ने हाथ से श्रृंखला बनाते हुए लोकतान्त्रिक अधिकार की अहमियत बताई.
लोगों के हाथों में थे वोटर जागरूकता स्लोगन्स और बैनर
- मानव श्रृंखला बनाने के बाद मानव श्रृंखला चंद्रशेखर आजाद शहादत स्थल गई.
- अठारह साल पूरे कर चुके युवाओं को वोटिंग अधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई.
- प्रशासन द्वारा लगे जा रहे विशेष वोटर जागरूकता अभियान की भी जानकारी दी.
- लोगों द्वारा यह दावा किया जा रहा इलाहाबाद में किया जा रहा यह कार्यक्रम अब तक का सबसे विशेष था.
१५ अक्टूबर को गंगा यमुना और अद्रश्य सरस्वती के संगम पर ऐसा कार्यक्रम फिर से होगा.