जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम से हुई शिकायत
अयोध्या :-
जिला पंचायत के ठेकेदार नीरज सिंह व उनके पति सूर्य प्रताप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पर कमीशन मांगने तथा कार्य रोकने का गम्भीर आरोप लगाया। वहीं ठेकेदार नीरज सिंह व पति सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा थाना कुमारगंज क्षेत्र स्थित तुल्सम से लतीफ के भट्टे तक लेपन कार्य का टेंडर डाला गया था। उनका आरोप था कि उनके द्वारा कराये जा रहे इस कार्य को रुकवा दिया गया। जिसकी सूचना उन्होने चौकी प्रभारी देवगांव को दिया।इसके बाद एसपी सिटी से मुलाकात करके पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र का फोन उनके मोबाइल पर आया तथा उन्होने काम शुरु करने के लिए कहा। काम शुरु होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित 27 मई को पुनः काम रुकवा दिया। उनका आरोप है। जब साइड पर काम शुरू हुआ तो अध्यक्ष प्रतिनिधि वहां जाकर बोल रहे हैं काम की गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो। और हमारे शिलान्यास के पत्थर को भी तोड़ दिया गया। नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि जिला पंचायत का टेण्डर रोकने व 10 प्रतिशत रुपया वसूलने के लिए डर दिखाने का कार्य किया जा रहा है।
Report – Vinod