शहर में अवैध निर्माण कराने के लिए खुद लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी जिम्मेदार हैं। यह बात एलडीए सचिव जय शंकर दुबे की ओर से की गई जांच में सामने आई है। उन्होंने गोमती नगर के उजरियांव क्षेत्र में अवैध निर्माण कराने में अपनी ही यहां के अवर अभियंता शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय की संलिप्तता पायी है। लिहाजा उन्होंने शासन को उक्त इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति किये जाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: LDA-OMAXE करतूत: 300 एकड़ जमीन पर 2700 एकड़ का लाइसेंस!
एलडीए शासन कार्रवाई की देगा संस्तुति
- राजधानी में अवैध निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
- राजधानी का अब शायद ही ऐसा कोई इलाका बचा होगा जहाँ की अवैध निर्माण ना किया गया हो।
- हर इलाके में पहले से तो अवैध निर्माण थे ही साथ ही साथ अभी और निर्माण किये जा रहे है.
- इन्हें देखते हुए लगातार कई महीनों से लखनऊ विकास प्रधिकरण की ओर से कार्यवाही की जा रही है।
- जहाँ भी लोगों की और से अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही हैं वहां कार्यवाही की जा रही है ।
- ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जिसमे विभाग के ही एक व्यक्ति की मिलीभगत है।
- दरअसल, उजरियांव में अवैध निर्माण को लेकर शिकायतकर्ता कामरान सिद्दीकी ने शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें:LDA: 31 अगस्त तक निगम को हस्तांतरित होंगी ये कालोनियां!
- उन्होंने एलडीए के सचिव जय शंकर दुबे से लिखित शिकायत की थी।
- शिकायत के मुताबिक, यहां के खसरा संख्या 1280 अवर अभियंता एसके पाण्डेय के लिप्त होने के आरोप भी लगे थे।
- इसके बाद मंडलायुक्त ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी।
- एलडीए सचिव जय शंकर दुबे ने मामले की जांच की इसमें उक्त जेई के लिप्त होने की बात पायी।
- इसके बाद उन्होंने जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने को शासन में लिखने की बात कही है।
- उन्होंने कहा कि फिलहाल, एसके पाण्डेय का तबादला हो चुका है।
- लिहाजा शासन को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
- इसके अलावा, उक्त निर्माण को तोड़े जाने के भी निर्देश हैं।
ये भी पढ़ें: नाम LDA, काम ‘नटवरलाल’ वाले!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें