Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर लगा जातिवाद का आरोप

जनपद मुज़फ्फरनगर में खतौली विधानसभा क्षेत्र के बड़बोले विधायक विक्रम सैनी अपने बड़बोलेपन के कारण किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. अब फिर क्षेत्र के लोगों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसमें जानसठ के डाक बंगले पर हुई एक पंचायत में लोगों ने विधायक की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं इसके साथ ही पंचायत में बैठे लोगों ने विधायक पर और भी कई आरोप लगाए जिसमें विधायक पर सबसे बड़ा आरोप  यह है कि अपने क्षेत्र में जाट जाति के अधिकारियों को नहीं रहने देना चाहते जिन्हें वह अनाप-शनाप आरोप लगाकर हटवा देते हैं

 

जनता ने विधायक पर उठाये सवाल:

जनपद मुज़फ्फरनगर में भाजपा के चर्चित और बड़बोले विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर अपने ही क्रियाकलाप से घिरते नजर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि क्षेत्र के लोग विधायक की कार्यप्रणाली से नाराज है जिसके चलते मुज़फ्फरनगर के कस्बा जानसठ में लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर क्षेत्र के लोगों की एक पंचायत आयोजित की गई जिसमें खतौली क्षेत्र से विधायक विक्रम सैनी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किये है.

लोगों ने पंचायत बुला दी बहिष्कार की चेतावनी:

पंचायत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए इस पंचायत में क्षेत्र के कई प्रधान पूर्व प्रधान व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे पंचायत में लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया साथ ही विधायक को चेतावनी दी गई है कि विधायक या तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं वरना उनके खिलाफ क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इसके साथ ही पंचायत में विधायक का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी गई.

विधायक लगा रहे जातिवाद का आरोप:

पंचायत करने वाले लोगों ने अपने आप को भाजपा का कार्यकर्ता ही बताया उनका कहना था कि विधायक की कार्यप्रणाली से पार्टी की छवि खराब हो रही है और वह भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी की छवि खराब नहीं होने देंगे चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े. भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर पंचायत में आरोप लगाया कि विधायक अपने क्षेत्र में कई जाट अधिकारियों से नाराज चल रहे हैं साथ ही आरोप है कि विधायक अपने क्षेत्र में जाट अधिकारियों को नहीं रहने देना चाहते इसके लिए वह उन पर तरह तरह के आरोप लगाकर वहां से हटवा देते हैं.

प्रमुख सचिव के बंगले में हो रहा था अवैध निर्माण, छावनी परिषद प्रशासन ने रुकवाया

MLA की फिसली जुबान बोले बच्चियों का मानमर्दन अच्छे से होना चाहिए

हाथरस: तंत्र मंत्र के बहाने रिश्तेदारों ने किया 14 साल की मासूम से दुष्कर्म

कानपुर: बैठकों का दौर जारी,बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत का इंतज़ार

Related posts

मथुरा- एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Desk
2 years ago

हरदोई में 13 हजार 803 मृतक स्वर्ग से ले रहे थे पेंशन

Desk
2 years ago

राज्यपाल से मिले सुनील सिंह, हेलीकॉप्टर मामले की जांच और सुरक्षा की मांग!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version