निकाय चुनावों के प्रथम चरण में ही पकड़ी गयी EVM की भारी गड़बड़ियों पर आम आदमी पार्टी ने आज तीखा हमला बोला। लखनऊ के एक होटल में आयोजित अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रथम चरण में मिली गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, कई जगह ऐसी EVM पकड़ी गयीं जिनमे किसी भी बटन को दबाने पर उसका वोट भाजपा को जा रहा था।
  • चुनाव अधिकारियों द्वारा मशीन के ख़राब होने और उसको बदले जाने पर पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने सवाल उठाया कि मशीन ख़राब होने पर उसका फायदा एक ही पार्टी को क्यूँ मिल रहा है।
  • किसी भी अन्य पार्टी को वोट कभी क्यों नहीं जाता।
  • ख़बरों के मुताबिक ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले लोगों के विरुद्ध चुनाव आयोग मुकदमा पंजीकृत कराने की तैयारी कर रहा है।
  • इस संबंध में जान राज्य निर्वाचन अधिकारी एसके अग्रवाल और विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई। 

अगले पेज पर देखिये सनसनीखेज वीडियो…

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें