Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बागपत: दहेज़ के लिए शादी के अगले दिन ही पति ने की हैवानियत की हद पार

alleged-husband-attacked newlywed-wife-private-part

alleged-husband-attacked newlywed-wife-private-part

बागपत में एक पति ने शादी की पहली रात ही दहेज़ न मिलने के चलते हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. जिसके बाद पीड़िता का गर्भाशय क्षतिग्रस्त हो गया और वहीं अभी नवविवाहिता की हालत नाजुक बनी हुई है. 

दहेज़ न मिलने पर पति ने की बर्बरता:

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ दहेज़ न मिलने पर पति की हैवानियत शादी की पहली रात ही पत्नी को देखने को मिली.

मामला बागपत जिले का है. जहाँ एक पति ने दहेज़ न मिलने पर शादी की पहली रात ही पत्नी को इतनी बुरी तरह जख्मी किया कि पत्नी आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. नव विवाहिता की हालत बेहद गंभीर हैं.

हर मा-बाप अपनी बच्ची के जन्म के साथ ही उसकी शादी और सुखी जीवन को लेकर सपने संजोते हैं. जब वो बड़ी होती है तो दिल पर पत्थर रख कर उसकी शादी बड़े धूमधाम से कर उसे विदा करते हैं, लेकिन जब शादी के अगले ही दिन अपने बेटी को अस्पताल में जिन्दगी के सामने हारते हुए देखते हैं तो सवाल उठता है कि बेटी कि शादी करना गलत था या उसके लिए ऐसा जीवन साथी तलाशना गुनाह था.

प्राइवेट पार्ट में रॉड से किया वार

ऐसे ही एक मामला तब हुआ जब बागपत के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के लोहरा गाँव में माता पिता ने 8 जुलाई को अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की. नवविवाहिता जब ससुराल पहुंची तो उसके पति ने शादी कि पहली ही रात उसके साथ हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए उसे प्रताड़ित किया.

दहेज न मिलने कि वजह से आक्रोशित पति ने शादी की पहली रात यानी 9 जुलाई ही दुल्हन के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. जिसके बाद इस भयावर घटना से दुल्हन का गर्भाशय डेमेज हो गया.

इसके बाद नवविवाहिता को आनन फानन में अस्पताल मे भर्ती करवाया गया. इस समय नवविवाहिता गाजियाबाद जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है. पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

पति के खिलाफ दी तहरीर:

वहीं पीड़िता के परिवारवालों ने पति, सास औऱ ससुर के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं इस मामले पर एसपी बागपत जयप्रकाश ने घटना की जानकारी से साफ इनकार किया है.

उनका कहना है कि अगर ऐसी कोई वारदात होती को उन्हें जरूर पता लगता. परिजनों का कहना है कि वे लोग 11 जुलाई की रात सिंघावली अहीर थाने के एसएचओ से मिले थे और तहरीर दी थी.

सोनभद्र: अन्धविश्वास में दंपति की गला रेतकर हत्या

Related posts

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं पर कसी जाएगी नकेल: डॉ. दिनेश शर्मा

UPORG DESK 1
6 years ago

बीमार पति को पीठ पर लेकर केजीएमयू के ट्रॉमा से ओपीडी तक धक्के खाती रही महिला

Sudhir Kumar
6 years ago

नकल कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट का बाबू लेता मिला रिश्वत, वीडियो हुआ वॉयरल! 

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version