यूपी के इलाहबाद जिले के नैनी इलाके में स्थित छिवकी स्टेशन पर टैक्सी चालक और वहां तैनात सिपाही से बीस रुपये प्रति राउंड सुविधा शुल्क वसूलने की बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ गया तो बात हाथापाई तक आ गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
हर राउंड में देने पड़ते हैं 20 रुपये
- जानकारी के मुताबिक, छिवकी स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड नहीं है।
- टैक्सी चालकों का आरोप है कि यहां तैनात पुलिसकर्मी टैक्सी चालकों से बीस रुपये प्रति राउंड सुविधा शुल्क लेते हैं।
- एक टैक्सी चालक बिना सुविधा शुल्क दिए सवारी भरकर वहां से जाने लगा तो सिपाही ने उसे रोक लिया और पैसे की मांग करने लगा।
- आरोप है कि पैसा नहीं देने पर सिपाही ने टैक्सी में बैठी सवारियों को उतार दिया।
- इस पर चालक भड़क गया और सिपाही से उलझ गया।
- वहीं कुछ देर में दर्जनों चालक इकट्ठा हो गए और सुविधा शुल्क का विरोध करने लगे।
- इसी बीच अन्य सिपाही भी वहां पहुंच गए और चालक को टैक्सी सीज किए जाने की धौंस देने लगे।
- काफी देर तक चले बवाल के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया जा सका।