ईद उल फितर के दिन शांति व्यवस्था (alvida ki namaz) बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 20 मैजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों की पुराने लखनऊ में ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिहाज से ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और आशफी इमामबाड़े में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- एडीएम पश्चिम संतोष सिंह ने इन जगहों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- संवदेनशील और अति संवेदनशील इलाकों में खास चौकसी बनाए रखने के लिए भी डीएम कौशलराज शर्मा की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- मस्जिदों में इस समय आज अलविदा की नमाज!
26 या 27 जुलाई को मनाया जायेगा ईद-उल-फितर का पर्व
- एडीएम पश्चिम ने बताया कि इस बार चंद्र दर्शन के अनुसार 26 या 27 जुलाई को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा।
- इस दिन सुन्नी समुदाय के लोग ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में और शिया लोग आशफी इमामबाड़े में नमाज अदा करेंगे।
- यहां काफी नमाजियों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
- शांति व्यवस्था के लिहाजा से इन तीनों स्थानों के साथ ही पुराने लखनऊ के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
- वे लगातार गश्त करेंगे, पाटानाला पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
- मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग मस्जिदों में मैजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं।
- सभी अधिकारियों को ईद वाले दिन सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक ड्यूटी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज: ट्रैफिक डायवर्जन में इधर से ना जायें!
4 जोन और 8 सेक्टर में पुराना शहर
- एएसपी विकास त्रिपाठी ने बताया कि पुराने शहर को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है।
- हर जोन और सेक्टर का प्रभारी प्रशासन और पुलिस के अधिकारी को बनाया गया है।
- इसके बाद सुरक्षा को देखते एडिशनल एसपी व सीओ भी मौजूद रहेंगे।
- 24 थानाध्यक्ष, 500 सिपाही, 4 कम्पनी आरएएफ और 8 कम्पनी पीएसी को तैनात किया गया है।
- ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए डीजीपी और एसएसपी पुराना इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद भी गए।
- डीजीपी ने (alvida ki namaz) अधिकारियों की सख्त आदेश दिए कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज: तैयारियों का SSP ने लिया जायजा!
ऐशबाग ईदगाह में ये मैजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
- शत्रुघ्न सिंह (एडीएम वित्त एवं राजस्व), संजय यादव (तहसीलदार मोहनलालगंज), अभिनव रंजन (एसीएम सप्तम) और राजेश शुक्ला (तहसीलदार बीकेटी)।
ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज, ‘यौम-ए-कुद्स डे’ कल!
आसिफी इमामबाड़े में ये रखेंगे शांति व्यवस्था
- सत्य प्रकाश राय (एडीएम भूमि अध्याप्ति) और रामशंकर (न्यायिक तहसीलदार सदर)
टीले वाली मस्जिद में है इनकी तैनाती
- संतोष राय (तहसीलदार मलिहाबाद), राम केवल तिवारी (एडीएम भूमि अध्याप्ति), उमेश कुमार सिंह (तहसीलदार सरोजनीनगर), अनुराग सिंह (तहसीलदार सदर)
संवदेनशील इलाकों में भी तैनात रहेंगे मैजिस्ट्रेट
- (alvida ki namaz) बाजारखाला, टुड़ियागंज, हैदरगंज तिराहा, नक्खास पुलिस चौकी, मेफेयर तिराहा, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेडिकल कॉलेज चौराहा, नीबू पार्क, कोनेश्वर तिराहा, घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमीगेट, टीले वाली मस्जिद, चिकमंडी, खदरा, मदेयगंज मौलवीगंज, अमीनाबाद और हसनगंज।
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े युवक को दौड़ाकर मारी गोली, ट्रॉमा में भर्ती!