नटखट नंद किशोर के साथ मनमोहिनी राधा अठखेलियाँ करने में मगन थी तो वही दूसरी ओर महात्मा गाँधी और चाचा नेहरु आपस की चर्चा में व्यस्त दिखे. ऐसा ही कुछ नज़ारा एसकेडी एकेडमी में जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दिखा. जहाँ बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं को धारण कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें :तस्वीरें:’Dazzling Divas’ पर छाई सावन की मस्ती!
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- एसकेडी एकेडमी की पाँचों शाखाओं में जन्माष्टमी का पावन पर्व और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किये गये.
- इस अवसर पर विद्यालय के प्री-ंप्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
- कोई श्रीकृष्ण,कोई राधाजी तो कोई गोपियों की वेशभूषा धारण किये हुआ था.
- बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म एवं उनके जीवन से सम्बन्धित प्रमुख घटनाओं को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रस्तुत किया.
- वहीं कुछ बच्चों ने गाँधी जी, चाचा नेहरू नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका का प्रदर्शन किया.
- श्री कृष्ण जी की महिमा के बारे में व उनके जन्म की कथा बच्चों को बताई गयी.
- छोटे-ंछोटे बच्चों को कृष्ण व राधा की पोशाकों में तैयार किया गया था.
- वहीं दूसरी ओर बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के अतुल्य बलिदान के कारण हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें :96 भवन स्वामियों को जारी किया गया नोटिस!
- बच्चों ने अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.
- विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार श्रीकृष्ण के जन्म के समय कंस के अत्याचार से सभी पीडि़त थे.
- लेकिन कोई आवाज नहीं उठाता था लेकिन कृष्ण के विरोध करने के बाद आम जनमानस
ने भी कंस का विरोध करना शुरू कर दिया.
- उसी प्रकार आज हमारे देश में भ्रष्टाचार पूरी तरह से फैल चुका है.
- समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है.
- श्री कृष्ण ने अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त कराई वैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने
बहुत मुश्किलों से हमारे लिए स्वतंत्रता अर्जित की.
ये भी पढ़ें :रागिनी हत्याकांड: श्रीकांत शर्मा जायेंगे मृतका के घर!
- जिसे हमें बनायें रखना है और देश के उत्थान के लिए निरन्तर कार्यरत रहना चाहिए.
- जन्माष्टमी की पूजा के तत्पश्चात बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें