पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को पत्नी सारा की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अमनमणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के महारजगंज जिले की नौतनवां विधानसभा से उम्मीदवार है। पिछले चुनाव में भी सपा ने अमनमणि को प्रत्याशी बनाया था। मालूम हो कि सारा सिंह की मौत 9 जुलाई 2015 को सिरसागंज में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, उस वक्त वो अमनमणि के साथ दिल्ली जा रही थी।
- अमन को सपा का टिकट मिलना मणि परिवार की राजनैतिक हैसियत में इजाफा माना जा रहा था।
- लेकिन अब सीबीआई द्वारा अमनमणि की गिरफ्तारी के बाद विरोधियों ने आक्रमक रुख अख्तियार किया है।
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि मामलें में कार्यवाही देर से हुई लेकिन जो हुआ सही हुआ।
- पत्नी सारा हत्या मामले में सीबीआई द्वारा उचित कार्रवाई की गयी।
- केशव मौर्या ने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सपा की लिस्ट में ऐसे कई प्रत्याशी शामिल होंगे।
- उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी दागियों और अपराधियों से भरी पड़ी है।
- वहीं कैबिनेट मंत्री आजम खां ने इस मामले में कुछ भी बोलेने स इंकार कर दिया।
- आजम ने कहा कि मैं इस रिपोर्ट का कोई मुल्जिम नहीं हूं, जो अपनी राय रखूं।
महिलाओं के प्रति असंवेदनशील अमरमणि का परिवारः
- सीबीआई द्वारा अमनमणि की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर प्रतिक्रिया दी।
- उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हों उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
- साथ ही राजबब्बर ने कहा कि जो निर्दोष लोग हो उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए।
- वही, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई ने अमनमणि को गिरफ्तार करने में देर कर दी।
- उन्होंने कहा कि अमरमणि का परिवार महिलाओं के प्रति शुरू से ही असंवेदनशील रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें