उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड में सोमवार 5 दिसम्बर को सीबीआई ने मुख्य आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने अमनमणि की ट्रांजिट रिमांड 3 दिन तक बढ़ा दी थी. जिसकी अवधि 8 दिसंबर को समाप्त हो रही है. अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. सारा सिंह की माँ ने अमनमणि पर हत्या का आरोप लगाया था.
सीबीआई करेगी अमनमणि के दोस्तों से पूछताछ:
- इस बीच सीबीआई ने अमनमणि को घटनास्थल ले जाकर मुआयना करा सकती है.
- अमनमणि को फिरोजाबाद ले जाया जायेगा.
- अमनमणि के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ की जा चुकी है.
- अमनमणि की अगली पेशी 8 दिसम्बर को सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद में की जाएगी.
और पढ़ें: पत्नी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार हुए अमनमणि त्रिपाठी!
सारा सिंह मर्डर केस में सीबीआई को मिली तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड:
- उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सारा हत्याकांड में सोमवार को सीबीआई ने मुख्य आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया।
- जिसके बाद कोर्ट ने अमनमणि की सीबीआई रिमांड को बढ़ा दिया था.
- कोर्ट ने अमनमणि त्रिपाठी को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया था.