शहीदों की नगरी शाहजहांपुर को आज़ादी के 7 दशक बाद शहीद म्यूजियम की सौगात मिली है। इस म्यूज़ियम को शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर “अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय ” नाम दिया गया है। इस संग्राहालय के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर और केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा 3 जनवरी को पूजा पाठ कर शहीद म्यूजियम की आधार शिला रखी।
[ultimate_gallery id=”42480″]
म्यूजियम निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई
- शाहजहांपुर को आज़ादी के 7 दशक बाद शहीद म्यूजियम की सौगात मिली है।
- इस संग्राहालय के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर और केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा 3 जनवरी को पूजा पाठ कर शहीद म्यूजियम की आधार शिला रखी।
- इस शहीद संग्राहालय में अमर शहीद पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह के जीवन दर्शन की झांकी के साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास उनसे जुड़ी घटनाओं तथा देश के लिए बलिदान होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर जीवन दर्शन पर केंद्रीय जानकारी को संग्रहित किया जाएगा।
- पर्यटन विभाग ने म्यूजियम निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की धनराशि भी निर्गत कर दी है।
- बता दें कि अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की स्मृति में शहीद संगृहालय के निर्माण के लिए छावनी परिषद ने शहर में जीएफ कॉलेज के सामने जमीन दे दी है।
ये भी पढ़ें :अखिलेश और शिवपाल की लड़ाई से प्रदेश का नुक्सान- मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें