उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने शनिवार 28 अक्टूबर को मीडिया से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने देश में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय(amar singh controversial) रखी, जिनमें ताज महल, गुजरात चुनाव, आतंकवादी आदि विषय प्रमुख रहे।
गुजरात चुनाव पर अमर सिंह के बयान(amar singh controversial):
- हार्दिक पटेल केशुभाई पटेल से बड़े नही है।
- कांग्रेस के बैशाखी बने केशुभाई की समानता को तोड़ मोदी जी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
- अमिताभ बच्चन गुजरात चुनाव प्रचार करे तो अच्छी बात,
- अभी तक उन्होंने केवल राजनीति पार्टियों से लाभ ही लिया है।
- देश मे मोदी जी के टक्कर में 1 से 10 स्थान तक कोई नेता नही,
- भारत मे मोदी जी के अलावा कोई चेहरा नही सब उनके घुटने के बराबर
आतंकवादी(amar singh controversial):
- चुनाव आते ही आतंकी होते हैं सक्रिय,
- अहमद पटेल के यहां से आतंकी पकडा जाना कोई बड़ी बात नही
- सभी मुसलमान आतंकी नही होते लेकिन दुर्भाग्य है कि, जो आतंकी पकड़े जाते हैं वह मुसलमान होते हैं
ताज महल पर क्या बोले अमर सिंह(amar singh controversial):
- ताजमहल घोषित मकबरा है, वहां चालीसा पढ़ना अनावश्यक।
- मोदी जी को बदनाम करने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, जैसे गौ रक्षा के नाम पर करते थे।
- अखिलेश यादव पहले अपने पिता को सम्मान दे उसके बाद निकाय चुनाव की रणनीति उनके साथ मिलकर बनाए।
ये भी पढ़ें: फोटोशॉप की दुनिया में ‘एक कन्हैया ऐसा भी’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें