मुलायम के दिल में रहने का दावा करने वाले अमर सिंह खुद को यूं ही मुलायमवादी नहीं कहते हैं। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह मुलायम के गुणगान का कोई भी मौका नहीं चूकते। अमर सिंह ने बिजनौर में सपा सुप्रीमों के हर फैसले पर अपनी पूर्ण सहमति जता दी। मालूम हो कि अमर सिंह नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिजनौर आये थें। यहां उन्होंने नुमाइस ग्राउंड तिराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

  • इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए सपा सांसद ने  मुलायम सिंह की शान में जमकर कसीदे गढ़ें।
  • अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिहं यादव देश के सर्वश्रेष्ट राजनेता है।
  • उन्होंने समाजवाद का नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए अपना पूरी जीवन लगा दिया।
  • मुलायम ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और वो पिता की भूमिका में भी श्रेष्ठ साबित हुए हैं।
  • सपा सांसद ने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने जीवनभर के संघर्ष की कमाई अपने बेटे को सौंप दी।
  • वो मुलायम ही थें जिन्होंने पारिवारिक विरोध के बावजूद अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया।
  • अमर सिंह ने माना कि परिवार में छोटे-मोटे विवाद तो होते ही रहते हैं।
  • लेकिन सपा प्रमुख कभी अखिलेश के खिलाफ नहीं जा सकते है।
  • हालांकि हर पिता का अधिकार होता है कि वह अपने बेटे को डांट सके।
  • राज्यसभा सांसद ने कहा कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है, इन बातों के गलत अर्थ नहीं निकालने चाहिए।

अमर सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जमकर लताड़ा!

सर्जिकल स्टाइक का विरोध- देशद्रोहः

  • इस दौरान अमर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ की।
  • उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्टाइक की कार्रवाई बिल्कुल ठीक है।
  • जो लोग इसका विरोध कर रहें हैं वे सभी देशद्रोही की श्रेणी में आते हैं।
  • सेना का सर्जिकल स्टाइक का विरोध करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सपा में वापसी के बाद अमर सिंह ने पुराने दोस्त अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें