राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए अमर सिंह ने बुधवार को कभी अपने करीबी रहें फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है। मालूम हो कि विभिन्न पार्टी नेताओं के विरोध को दरकिनार करके करीब छह साल बाद अमर सिंह की सपा में वापसी हुई है।
-
राज्यसभा उम्मीदवारी तय होने के बाद अमर सिंह ने कहा, “मैं अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना करूंगा। उनका भी नाम पनामा पेपर्स में आया है।”
-
आगे उन्होने कहा कि उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है और उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम।
-
अमर सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका के बाद सीबीआई जांच हो रही है। काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है।
-
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गठित एसआईटी भी जांच कर रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें इस असहनीय झटके को सहने की हिम्मत दे।’
आजम ने जतायी नाराजगीः
-
इससे पहले कैबिनेट मंत्री आजम खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अमर सिंह को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने को एक ‘दुखद प्रकरण’ बताया।
-
आजम खान ने कहा, ‘जहां तक मेरी निजी राय है, यह एक दुखद प्रकरण है। लेकिन चूंकि नेताजी पार्टी के मुखिया है और मालिक के निर्मय पर टिप्पणी नहीं की जा सकती।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें