निकाय चुनाव में मिली संजीवनी :

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी को मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था मगर निकाय चुनाव में बसपा ने सभी को चौंकाते हुए 16 मेयर सीट में से 2 पर कब्ज़ा जमाने में कामयाबी हासिल की। पार्टी की इस जीत के बाद बसपा नेताओं में एक नयी ऊर्जा का एहसास हुआ है और उनमें 2019 में जीतने को लेकर एक नयी उम्मीद जागी है। इसी क्रम में अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने पुराने नेताओं को पार्टी में वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके बाद कई नेताओं को पार्टी में वापस लाया जाना शुरू कर दिया गया है।

अमर सिंह यादव की हुई वापसी :

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी से बाहर चल रहे पूर्व विधायक अमर सिंह यादव को फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है। हाथरस में बसपा के जोनल कॉर्डीनेटर रणवीर सिंह कश्यप ने अमर सिंह यादव की बसपा में वापसी की घोषणा की। इसके अलावा पार्टी में आते ही अमर सिंह यादव को सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। अमर सिंह यादव बहुत पुराने बसपाई हैं जो लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए थे मगर बीते दिनों उन्हें किसी कारण पार्टी से निकाल दिया गया था। अब लोकसभा चुनाव के पास आते ही बसपा ने चुनावी पैंतरा चलते हुए अमर सिंह यादव को पार्टी में वापस बुलाने के साथ ही उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें