उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शासन के अथक प्रयासों के चलते ड्रेजर मशीन ने कमाल करते हुए घाघरा नदी का रूख ही मोड़ दिया, जिसके कारण अब संनावां गांव के लोगो को बरसात व बाढ़ की विभीषिका से बचाया जा सकेगा क्योंकि अब बरसात व बाढ़ का सारा पानी गांव में न फैलकर कैनाल से बहकर आगे निकल जाएगा।
दर्जनों गांवों में बाढ़ ने मचाई थीं तबाही-
गौरतलब है कि घाघरा नदी की बाढ व बरसात के चलते तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की ग्राम सभा संनावां में पानी भर जाता था और इन दिनों संनावां समेत दर्जनो गांव के लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
घाघरा नदी की प्रलयकारी बाढ़ की त्रासदी से इस गांव का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है और न केवल मानव जाति को बल्कि पालतू मवेशियों को भी कठिनाई से गुजरना पड़ता है ।
गांवों में छाई खुशी:
तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की ग्राम सभा संनावां तथा आसपास के गांवो के लोगो की इस भयानक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा ड्रेजर मशीन का सहारा लेकर ग्रामीणो की कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रभावी रूप से निराकरण करने की कोशिश की गयी.
इसी कड़ी में पिछले काफी दिनो से ड्रेजर मशीन द्वारा एक कैनाल बनाने का कार्य प्रगति पर था। आखिरकार ड्रेजर मशीन द्वारा कैनाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। जिसके कारण इस बार संनावां के लोगो को बाढ की विभीषिका का सामना नही करना पडा।
क्या कहते हैं जिम्मेदार:
कैनाल के निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिंचाई विभाग के एसआई टी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रेजर मशीन की सराहना की जाए, कम है क्योंकि इस मशीन से कैनाल बनकर तैयार हो गया है जिसके कारण ग्राम संनावां समेत दर्जनो गांव के लोगो को बरसात व बाढ़ के पानी से निजात मिल गई है. गांव में पानी इकट्ठा न होकर कैनाल के सहारे बहकर निकल जाएगा।
वरिष्ठ नेता समरजीत सिंह उर्फ विनोद सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने ड्रेजर मशीन के जरिए घाघरा नदी का रूख ही मोड दिया है.
जिससे संनावा के ग्रामीणों को बाढ की त्रासदी का सामना नही करना पड़ा। ग्राम संनावां के ग्रामीणों ने शासन के इस कदम की सराहना की है ।