उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिला में अकबरपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी के निकट उस समय यात्रियों में दहशत मच गई जब सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हड़कंप मच गया। इस दौरान इस रूट की सभी ट्रेने रोक ली गई, इससे रेलमार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया। यहां रेलवे अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद रेलमार्ग चालू करवाया। घटना से यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि फ़ैजाबाद वाया सुल्तानपुर यात्रा कराने वाली सियालदह एक्सप्रेस का इंजन डीरेल हो गया। इसके चलते इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए। फिलहाल रेलमार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है। 

जम्मूतवी से सियालदह जा रही 13152 डाउन सियालदह एक्सप्रेस अकबरपुर में बेपटरी हो गई। सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन कई ट्रेनों के जगह-जगह रोके जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेट हुई ट्रेनों से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
करीब 4 घंटे विलंब से चल रही डाउन सियालदह एक्सप्रेस बुधवार/गुरुवार की रात अकबरपुर से वाराणसी की ओर रात 2.34 बजे रवाना हुई। जौहरीडीह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचने पर इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं मगर आवागमन प्रभावित हो गया। फैजाबाद से इंजन मंगाकर ट्रेन को तो रवाना कर दिया गया लेकिन मेन लाइन पर इंजन की के बेपटरी होने से आवागमन मौके पर भी प्रभावित रहा।
कई विलंबित ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया। हालांकि कई ट्रेनें दूसरी लाइन से संचालित कराई गईं। स्टेशन अधीक्षक जियालाल ने बताया कि सुबह 8:30 बजे ट्रेनों के आवागमन को बहाल कर दिया गया। तेज गति से इंजन को हटाने का काम सुबह से ही किया जा रहा था। मौके पर टीआई शाहगंज व फैजाबाद के साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या, लूसी हत्याकांड की तरह हुई वारदात

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का ओएसडी बता मांगे एक करोड़ रुपये, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- युवती से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, अगवा कर कराया गर्भपात

ये भी पढ़ें- आंबेडकर नगर: सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

ये भी पढ़ें- अमेठी: आयरन स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी पकड़ी गई

ये भी पढ़ें- सुसाइड वाले दिन सुबह 7:30 बजे राजेश को ATS दफ्तर से किसका आया था फोन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर महिला ने मासूम बेटी संग किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर गांव में लगे हैंडपंप, ग्रामीणों ने बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में केजीएमयू में तीन बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें