Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Investors Summit के कारण खुली अम्बेडकर पार्क की किस्मत

इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई देशों के प्रतिनिधि लखनऊ आ रहे हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा के ऐतिहासिक बंदोबस्त किए जा रहे हैं. राजधानी के सभी इलाकों को सजाया-संवारा जा रहा है. इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान से लेकर एयरपोर्ट तक के इलाके पर वॉल पेंटिंग का अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है. सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स ये बयां कर रहे हैं कि सरकार इस इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कितनी उत्साहित है.

अम्बेडकर पार्क की हो रही सफाई

मायावती सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद अम्बेडकर पार्क सपा सरकार की उदासीनता का शिकार रहा. कमोवेश वही नजारा भाजपा की सरकार में देखने को अबतक मिला है. लेकिन अब सरकार जबकि राजधानी में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है, तो सरकार इस पार्क की साफ़-सफाई को लेकर भी थोड़ी सजग हुई है. इसी का नजारा आज देखने को मिला जब बड़ी संख्या में साफ-सफाई करने के लिए मजदूरों को अम्बेडकर पार्क में देखा गया. पार्क में स्थित गुम्बद, स्मारक व प्रतिमा सभी की सफाई व रंगाई-पुताई चल रही है. पार्क में स्थित मायावती की प्रतिमा को संवारने का काम भी किया जायेगा. इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर मुख्य चौराहों पर स्थित स्मारकों को संवारने का काम पूरा हो गया है.

इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ में एलर्ट

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित की जा रही यूपी इंवेस्टर्स समिट के लिए सरकार के साथ ही साथ लखनऊ जिला प्रशासन अलर्ट पर है. मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए एक से एक बढ़कर इंतजाम किए जा रहे हैं.

21 और 22 को लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट

लखनऊ में 21 व 22 फरवरी को होने वाली यूपी इंवेस्टर्स समिट के दौरान मेहमानों को कार्यक्रम स्थल पर ही दुनिया भर के जायकों को लुत्फ मिले इसके भी बंदोबस्त हो रहे हैं. यहां गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 21 और 22 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका समापन करेंगे. इनके साथ ही इस समिट मे देश और विदेश से भी मेहमान आ रहे हैं.

मेहमानों के लिए चार फूड कोर्ट

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के मुताबिक इवेंट की सभी तैयारियां पूरी हैं. शहर में आने वाले प्रत्येक मेहमान के लिए हमने विशेष इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम स्थल पर ही चार फूड कोर्ट रहेंगे, जिसमें मेहमानों के लिए विशेष बंदोबस्त होंगे, यहां पर सभी तरह के व्यंजन होंगे.

Related posts

डीजीपी ओपी सिंह की अगुवाई में जीआरपी चलाएगी स्वच्छता अभियान, चारबाग बड़ी लाइन से अभियान की होगी शुरुआत, कई अधिकारी भी अभियान का होंगें हिस्सा, कल 8 बजे अभियान की होगी शुरुआत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे

kumar Rahul
7 years ago

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए पीके ने कांग्रेस नेतृत्व को सुझाया शीला दीक्षित का नाम!

Kumar
9 years ago
Exit mobile version