आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने खुलकर कॉमन सिविल कोड का विरोध किया। ओवैसी आज अम्बेडकरनगर के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र टांडा में एक सभा को संबोधित कर रहें थे। इस दौरान औवेसी ने सभा की अनुमति ना देने पर जिला प्रशासन को भी आड़े हाथ लिया। अनुमति ना मिलने पर औवेसी ने एक पार्टी पदाधिकारी के आवास पर सभा को संबोधिक किया।
- ओवैसी ने साफ कहा कि मजहब के मामले में सरकार का दखल उनको कतई बर्दाश्त नहीं है।
- ओवेसी ने प्रदेश की समाजवादी सरकार को मुस्लिम विरोधी करार दिया।
- उन्होंने कहा यूपी सरकार मुस्लिमों को सिर्फ एक वोट बैंक बनाकर रखना चाहती है।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले ओवैसी पूरे प्रदेश में सभाएं करना चाहते हैं।
- प्रदेश में पार्टी की जड़ें मजबूत करके वह 2017 में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराना चाहते है।
- ओवैसी इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि उनकी पार्टी यूपी की प्रत्येक विधानसभा में कुछ चमत्कार कर सके।
बुनकरों और मुस्लिमों को साधने की कोशिशः
- ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश तथा देश के बुनकरों के हितों के बारे में सभी दलों से राय मांगी थी।
- लेकिन प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी सपा और मायावती की बसपा ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
- इसके साथ ही मुस्लिमों को अपने पाले में रखने की कोशिशों में औवेसी ने कॉमन सिविल कोड का खुलकर विरोध किया।
- ओवैसी ने कहा कि मजहब के मामले में हम कोई दखल बर्दास्त नहीं करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें