लगातार एम्बुलेंस 102 और 108 की लापरवाही सामने आ रही है. एम्बुलेंस ड्राइवर कभी ईंधन न होने का बहाना कर पहुँच पाने में असमर्थ होता है. कहीं ड्राइवर फ़ोन उठाकर आने से मना कर देता है तो कहीं हॉस्पिटल एम्बुलेंस देने से मना कर देता है. ऐसे में हर हाल में परेशानी मरीज को ही होती है. ऐसा ही एक वाकया मोहनलालगंज में सामने आया है.
सड़क पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म:
- मोहनलालगंज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
- प्रसव पीड़ित महिला एंबुलेंस की राह देखती रही.
- लेकिन कॉल करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आयी.
- प्रसव पीड़ा में कराहती रही महिला.
- अंतत: महिला सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया.
- लगातार एम्बुलेंस सेवा की बदहाली सामने आ रही है.
- बावजूद इसके सरकार चुप है और अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं.
- सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग लापरवाह के अधिकारी.
108 एम्बुलेंस में नहीं था तेल, तड़पती रही प्रसव पीड़ित महिला!
एम्बुलेंस सेवा को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. मरीजों को अटेंड करने के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर होने की बात की जा रही है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही कम नहीं रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें