यूपी के फतेहपुर जिले में 102 व 108 एम्बुलेंस की सारी सेवाएं (Ambulance service) गाड़ियों में डीजल व कर्मचारियों को पेमेंट न मिलने के कारण बंद कर दी गयी है। सेवाएं बंद होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पद रहा है। यहां का आलम यह हो गया है कि दूर दराज से आने वाले मरीज ट्रेक्टर व अपने साधनों से जिला अस्पताल आ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में सीएमओ ने जल्द ही एम्बुलेंस सुविधा चालू करने आश्वासन दिया है।
टमाटर के बाद अब आंसू निकाल रहा प्याज!
https://youtu.be/aMFO1XTNhWI