उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आये दिन ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस महकमा भी इस परेशानी पर गौर नहीं करता है।
आये दिन ट्रैफिक के बदइंतजामों के चलते असुविधा:
- राजधानी लखनऊ में बढ़ते ट्रैफिक से जाम की समस्या काफी भीषण होती जा रही है।
- वहीँ इस जाम में ट्रैफिक पुलिस की बदइन्तजामियों से हालात बद से बदतर हो जाते हैं।
- आम जनता को रोजाना जाम और उससे होने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
30 मिनट से ज्यदा जाम में फंसी रही एम्बुलेंस:
- लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला पार्क के सामने वाले ओवरब्रिज पर लगे भीषण जाम के चलते एक एम्बुलेंस करीब 30 मिनट फंसी रही।
- जाम के दौरान कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी या अधिकारी मौके पर नहीं दिखा।
- जाम में फंसी एम्बुलेंस बाराबंकी के पास स्थित मसौली से आ रही थी।
- जिसमें मौजूद मरीज अली जहन को उनके परिजन चौक स्थित मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।
पुलिस भी हुई जाम का शिकार:
- लक्ष्मण मेला पार्क के सामने वाले ओवरब्रिज पर लगे भीषण जाम का शिकार पुलिस भी हुई।
- जाम में पुलिस की एक वैन और पीएसी की एक गाड़ी भी फंसे रहे।
- लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने जाम को खुलवाने की रत्ती मात्र कोशिश भी नहीं।
- करीब एक घंटे बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम की जगह पहुंचे थे।