Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आधा किलोमीटर पहुँचने में एम्बुलेंस ने लगाया 45 मिनट, सड़क पर प्रसव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के जिले में स्वास्थ सुविधाएं सुधरने का नाम नही ले रही है । 10 मिनट में एम्बुलेंस पहुचने का दावा करने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के दावे चंदौली में लगातार खोखले साबित हो रहे है । ताज़ा मामला मुग़लसराय कोतवाली के चकिया मोड़ तिराहे पर स्थित मुग़लसराय-चकिया बस स्टैंड का है । जहां अपने ससुराल से मायके जा रही महिला को  अचानक प्रसव पीड़ा हुई और परिजनों द्वारा 108 पर कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई। इस दौरान महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया । 

आधा किलोमीटर से आने में एम्बुलेंस ने लगा दिया घंटा:

कॉल के बावजूद एंबुलेंस को पहुंचने में 40 से 45 मिनट लगता है। आपको जानकर हैरानी होगी यह घटना मुगलसराय नगर से सटे इलाके की है और घटनास्थल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद और राजकीय महिला चिकित्सालय महज आधा किलो मीटर की दूरी पर है।बावजूद इसके एंबुलेंस पहुंचने में 40 से 45 मिनट मौके पर पहुंची। 
एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियंता भेजा गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
दरअसल सैयदराजा थाना क्षेत्र के देवरिया गावँ निवासी मीरा देवी 30 वर्ष अपने पति मंगरू और 4 वर्षीय बेटे के साथ बस द्वारा मुगलसराय अपने मायके आ रही थी।  जैसे ही चकिया तिराहे पर पहुंची प्रसव पीड़ा से कराह आने लगी । देखते ही देखते थोड़ी देर में महिला ने बच्चे को सड़क किनारे ही जन्म दे दिया।
यह देख आसपास के लोगों ने उसकी सहायता की और देर से पहुचे 108 नंबर एंबुलेंस से उसे नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं । एम्बुलेंस के देर से आने को लेकर लोगो मे नाराजगी देखने को मिली । अगर जच्चा बच्चा के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती ।

हरदोई: आवास के लिए धरने पर बैठी वृद्धा ने लगाया SDM पर धमकाने का आरोप

Related posts

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर में है दहशत का माहौल !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

दूरदराज इलाकों में MMU से घर-घर पहुँचेगा इलाज

Vasundhra
7 years ago

श्रावस्ती: स्कूल के भगवाकरण पर तेज हुई राजनीति

Yogita
6 years ago
Exit mobile version