राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने गए पुलिस भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने सोमवार दोपहर बर्बर लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान डीजी भर्ती बोर्ड वहां पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी रोककर उनसे अपनी बात रखी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी उग्र हो गए। इसके चलते पुलिस ने उनपर बर्बर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं हैं। लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी यूपी के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लखनऊ आये हुए थे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी पर बेतुका बयान देने का आरोप[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, यूपी के विभिन्न जिलों से पुलिस भर्ती 2013 के हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड मुख्यालय पहुंचे थे। महिला अभ्यर्थी चेतना राजपूत, ऋतु सिंह, सोनम और अर्जुन ने बताया कि सभी अभ्यार्थी शांतिपूर्वक अपनी न्युक्ति के संबंध में वार्ता करने के लिए पुलिस भर्ती मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह सभी प्री एक्जाम पास हुए। सभी का फिजिकल हुआ इसमें भी सभी पास हुए। फिर मेंस एक्जाम भी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद सभी मेडिकल टेस्ट में भी पास हो गए। लेकिन अभी तक उन्हें न्युक्ति नहीं दी गई है।
आरोप है कि पुलिस अधिकारी उन्हें रोज नए बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे हैं। अपनी न्युक्ति की मांग को लेकर वह शहर पहुंचे थे। सभी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसमें उनके कई साथियों को चोटें आई हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक इस प्रदर्शन में करीब 4000 पुरुष और 500 महिला अभ्यर्थी शामिल हुई थी। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के डीजी जेपी शर्मा ने अभ्यर्थियों से कहा- “यहां से चले जाओ वर्ना तुम लोगों के घर तुम्हारी लाश जायेगी, अभी हमें जानते नहीं हो।” अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी रोककर हाथ जोड़कर उनसे न्युक्ति मांगी थी लेकिन उन्होंने बेतुका बयान दिया है। अभ्यार्थियों ने कहा कि यदि हम लोगों की मांग नहीं मानी जाएगी तो हमलोग इसके विरोध मे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जाम में एम्बुलेंस फंसी तो ट्रैफिक सिपाही ने हाथ जोड़कर की विनती[/penci_blockquote]
हुसैनगंज चौराहे के पास 2013 पुलिस भर्ती नियुक्ति पद को लेकर अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान भयंकर जाम लग गया। जाम में एक एम्बुलेंस फंसी हुई थी।एम्बुलेंस फंसी देख वहां तैनात यातायात सिपाही अभ्यर्थियों से हाथ जोड़कर विनती करने लगा। वह जाम में फंसे मरीज को निकलवाने के लिए विनती करते हुए कह कि इसे निकल जाने दीजिये वार्ना मरीज की मौत हो सकती है। इसके बाद प्रदर्शनकारी मान गए और उसे जाने दिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]