सूबे में योगी सरकार जिस दिन से आई है लगातार स्वच्छ प्रशासन और नागरिकों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के साथ पारदर्शी सरकार होने का दावा कर रही है, लेकिन अमेठी में तो यह दावे लगातार फेल होते दिखाई पड़ रहे हैं। कारण साफ़ है नौकरशाह किसी भी कीमत पर अपनी छवि बदलने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का नया स्लोगन: अधिक पैसे देकर दर्ज कराओ FIR!
कैमरा में कैद हुआ रिश्वतखोर-
https://www.youtube.com/watch?v=900l_SMOc7I&feature=youtu.be
- यूपी राज्य से कई ऐसे भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और रेप के मामले भी सामने आ रहे है।
- इन सब के चलते अमेठी में योगी सरकार के एक सेक्रेट्री पर घूस लेतेे हुए एक कथित वीडियो सामने आया है।
- दरअसल ये मामला यूपी के अमेठी जनपद अंतर्गत जगदीशपुर ब्लॉक का है।
- जहाँ ब्लॉक के एक सेक्रेट्री फाइल पास करने के एवज में खुलेआम कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए कैमरा में कैद हो गए है।
- घूस के इस मामले में एक व्यक्ति से यह रिश्वतखोर सेक्रेट्री बेख़ौफ़ होकर रिश्वत ले रहा है।
- लेकिन साथ ही इस कथित रिश्वत खोरी के काले चिट्ठो की तस्वीर को वही पास ही खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल के कैमरा में कैद भी कर ली है।
- कैद किये गए इस वीडियो में ये रिश्वतखोर सेकेट्री काम करने के एवज में हज़ारो रुपये रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है।
- हालाँकि सरकार बनने के बाद आम जनता को लगा कि सरकार बदलने के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा।
- लेकिन जैसे – जैसे समय बीतता जा रहा है, उसे लग रहा है कि सरकार तो अधिकारी और नेता चलाते हैं और दोनों को ऊपरी कमाई से प्रेम होता है।
यह भी पढ़ें: इस्तीफे पर बोले CM, पार्टी जैसा कहेगी वही करूँगा!
योगी सरकार में होती है अवैध वसूली-
- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद से ही राज्य में भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बातें की जा रही है।
- साथ मीडिया भी भाजपा सरकार का खूब समर्थन कर जनता के सामने योगी सरकार की अच्छी छवि बनाने की कोशिश कर रही है।
- आज भी सरकारी आफिसों में काम कराने को लेकर सभी घूस लेते हैं।
- बहुत से अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं, जो बिना किसी अवैध वसूली के लोगों का काम करते हैं।
- हालांकि ऐसे लोगों की संख्या शायद कम ही है।
यह भी पढ़ें:
प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत जल्द सुधरेगी- पंकज सिंह
अखिलेश के आरोप का BJP प्रवक्ता ने दिया जवाब!
अबकी बार तबादलों में नहीं गली दलालों की दाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें