भले ही उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने मुहर्रम और दुर्गापूजा जैसे बड़े त्यौहारों पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया हो लेकिन उनका और मुख्यमंत्री का ये आदेश पुलिस अधिकारियों के ठेंगे पर रहा। (amethi communal violence)

वीडियो: अहिंसा का पाठ पढ़कर हिंसा पर उतरे भाजपाई, तानी पिस्टल

  • अधिकारियों ने क्राइम मीटिंग में तो खूब जी हुजूरी करके अपने निम्न स्तर के पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए लेकिन ये निर्देश सिर्फ हवा-हवाई रहे।
  • नतीजन कानपुर हिंसा से जल उठा।

वीडियो: फूट-फूटकर रोया सिपाही बोला दे दूंगा इस्तीफ़ा, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

  • इस घटना को अभी एक दिन ही बीता था कि अमेठी जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान जायस कस्बे के कंचाना मोहल्ले में कुछ अराजक तत्वों ने मां दुर्गा की शोभा यात्रा के दौरान पत्थर फेंक दिए।
  • इससे मामला बढ़ गया और जरा सी देर में ईंट-पत्थर चलने लगे।
  • बवाल की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।

भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने बूथ कार्यकर्ता को 50 सेकेंड में दी 20 गालियां, ऑडियो वायरल

  • पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
  • बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इस मामले को शांत करा दिया था लेकिन इसके बाद फिर हिंसा भड़क गई।
  • फ़िलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स बुला ली गई है।
  • पुलिस अधिकारी क्षेत्र में नजर बनाये हुए हैं।

Exclusive CCTV: सीएम सिक्यूरिटी में तैनात इंस्पेक्टर को गुंडों ने बेरहमी से पीटा

  • बवाल इतना भयंकर था कि आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
  • बवाल के दौरान सड़क पर पत्थर पटे नजर आ रहे थे।
  • पुलिस के पास टियर गैस के गोले थे लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई आदेश ना मिलने के चलते वह धरे के धरे रह गए। (amethi communal violence)

https://youtu.be/qFTxwTv0vd0

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस पर घटना छिपाने का आरोप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें