अमेठी जिले के तिलोई-इन्हौना मार्ग पर लोधवरिया (demolished illegal constructions) नाईया नाला के पास करीब 69 करोड़ की लागत से एनएचआरएम के तहत बन रहे 200 बेड के अस्पताल की जमीन न मिल पाने का विवाद आज प्रशासन ने हल कर दी।
वीडियो: लखीमपुर में शोहदे ने तलवार से काटा किशोरी का हाथ, सीसीटीवी आया सामने
क्या है पूरा मामला
- अस्पताल के ठीक सामने पड़ रही जीएस लैण्ड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।
- गुरुवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटा दिया प्रशासन का बुलडोजर गरजा और अतिक्रमण ध्वस्त हो गया।
- इस अवैध कब्जे के चलते जिन लोगों की जमीन अस्पताल निर्माण में चली गई है।
- उन्हें जमीन नहीं मिल पा रही थी बुधवार प्रसाशन मय बल मौके पर पहुचा और अवैध कब्जे को ढहा दिया।
चित्रकूट एनकाउंटर: सात लाख के इनामी डकैत बबली से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद
इस मुद्दे से रूबरू हुयी थी स्मृति
- 8 अप्रैल को तिलोई विधानसभा के दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने भी जमीन का मामला उठा था।
- जिसे मंत्री ने गंम्भीर से लेते हुए अमेठी जिला प्रशासन को समस्या का समाधान करने को कहा था।
- गुरुवार सुबह राजस्व व पुलिस टीम द्वारा अस्पताल मे बन रही सारी बाधाओं को समाप्त कर दिया।
- एसडीएम तिलोई अशोक कुमार शुक्ला, तहसीलदार, सीओ डॉ. बीनू सिंह समेत सर्किल के चारो थानों की पुलिस, महिला थाना और (demolished illegal constructions) राजस्व विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहे।
महिला की मौत पर हंगामा, सड़क जाम कर काटा बवाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें