कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का अमेठी का दौरा प्रस्तावित है. ये दौरा 4 से 6 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है. ऐसे में कांग्रेस कमेटी ने दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन जिला प्रशासन नहीं चाहता कि राहुल गाँधी अमेठी के दौरे पर आयें.
डीएम ने दौरे को लेकर जताई चिंता:
- जिला प्रशासन की तरफ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अमेठी को एक पत्र लिखा गया है.
- राहुल गाँधी के दौरे के बाबत इस पत्र में दौरे की टाइमिंग को लेकर चिंता व्यक्त की गई है.
- डीएम अमेठी ने कहा है कि जिले की पुलिस फाॅर्स दशहरा, मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में लगा हुआ है.
- इसलिए राहुल गाँधी के दौरे पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात नहीं किये जा सकेंगे.
- लिहाजा राहुल गाँधी का दौरा 5 अक्टूबर के बाद कराया ताकि पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा के लिए उपलब्ध हो सके.
- जिलाधिकारी योगेश कुमार ने लॉ & ऑर्डर के मद्देनजर हाथ खड़े कर दिए हैं.
- बता दें कि 4 अक्टूबर को राहुल गाँधी 3 दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं.
#अमेठी : @OfficeOfRG का 3 दिवसीय दौरे को 5 अक्टूबर के बाद कराने के लिए DM ने कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष को लिखा पत्र. pic.twitter.com/KPu5oOLKVv
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 1, 2017
कांग्रेस ने किया हमला:
वहीँ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई सांसद अपने क्षेत्र में नहीं जा रहा है. ये लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि चिट्टी में जिन बातों का जिक्र किया गया है, वो केवल बहाने हैं.