अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की मासिक पंचायत सम्पन्न हुई,किसानों के इस मासिक पंचायत को भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र तिवारी ने सम्बोधित किया पंचायत के समापन पर किसानों ने पुलिसिया उत्पीड़न व राजस्व और विद्युत कर्मियों की लापरवाही सहित दस बिंदुओं पर तहसीलदार मुसाफिरखाना को ज्ञापन सौंपा।
वही तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना और तहसील से सम्बंधित समस्याओं के निराकारण कराने की बात कही। शुक्रवार को जिले के मुसाफिरखाना स्थित डाक बंगला परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की मासिक पंचायत आयोजित हुई,इस पंचायत को भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र तिवारी ने सम्बोधित किया।
पंचायत में किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर सभी किस्म के धान खरीद सुनिश्चित व समय से भुगतान,डीएपी खाद शीघ्र उपलब्ध कराने,पुलिसिया उत्पीड़न व राजस्व और विद्युत कर्मियों की लापरवाही सहित कई मुद्दों को जोर शोर से उठाया और 10 बिंदुओं पर तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह को ज्ञापन सौंपा,यही नही पंचायत के दौरान किसानों ने जगदीशपुर स्थित सेल कम्पनी के अंतर्गत भू विस्थापित किसानों को नौकरी दिलाने के बाबत जोर शोर से चर्चा की।
वही तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना और तहसील से सम्बंधित समस्याओं के निराकारण करने व शेष अन्य समस्याओं से सम्बंधित विभाग को पत्र प्रेषित समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही।
इनपुट: राम मिश्रा