अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अपने सांसद के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूजन-हवन व फल वितरण का आयोजन किया ।

बता दे कि स्मृति ईरानी को कोरोना होने की खबर से अमेठी में भाजपा कार्यकर्ता परेशान है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना व अनुष्ठान कर रहे हैं इसी क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सोमवार जिले के मुसाफिरखाना विकास खण्ड के दादरा गॉव स्थित माँ देवी हिंगलाज के मंदिर में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ हवन कर फल वितरित किये।इस अनुष्ठान का आयोजन भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य हरि शंकर दूबे ने अपने परिवार के साथ किया ।

हरिशंकर दूबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद दीदी स्मृति ईरानी जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर मिली उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आदि शक्ति देवी हिंगलाज मंदिर में हवन-पूजन व फल वितरित कर कोरोना महामारी को जल्द हराकर दीदीजी की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई ।

इनपुट: राम मिश्रा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें