Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: तेज़ रफ़्तार का कहर सड़क हादसे में दो की मौके पर दर्दनाक मौत

uttarpradesh.org logo

uttarpradesh.org logo

अमेठी:  लापरवाह वाहन चालकों की वजह से तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है बीती रात जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली मोड़ के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे एक डीसीएम कानपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी.जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई.इस हादसे में ड्राइवर अकील अहमद व क्लीनर अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी.दोनों ही मृतक कानपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बीती रात करीब एक बजे हुई थी. जिसमें ड्राइवर अकील अहमद व क्लीनर अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई.मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.

– Ram Mishra

Related posts

राज्यपाल राम नाईक का बयान- आज का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, आज़दी के बाद पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू बनी और उनके जन्मदिन पर राष्ट्रिय महिला दिवस मनाया जाता है, महिलाओं का बहुत ऊंचा स्थान है समाज में, भारतीय संस्कृति में महिलाओं का बड़ा स्थान है, देव-देवताओं में भी महिलाओं का तमाम रूप समाज के साम के रखा गया है, बेटियों को आगे बढ़ने के लिए अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में काम हुआ और अब नरेंद्र मोदी की सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चलाया जा रहा है, बेटियों की शिक्षा का स्तर लड़कों से ज्यादा हो गया है, लड़कियां ज्यादा मैडल पा रही हैं, लड़कों से अब कहता हूँ कि पढ़ाई में इस तरह पिछड़ोगे तो आरक्षण की मांग करना पड़ेगा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भयानक आग

7 years ago

भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पुत्र शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन का 74 वर्ष की आयु में आज सुबह 6 बजे उनके कालीमहल स्थित निवास पर निधन हो गया, पिछले 2 वर्ष से जामिन हुसैन मधुमेह और अन्य बीमारियों के चलते बीमार चल रहे थे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version