पंचायत चुनाव स्पेशल : ग्राम प्रधान ऐसा हो जो ग्रामीणों के बीच बैठकर सुने उनकी समस्या.
अमेठी:
आगामी 26 अप्रैल को जिले में पँचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए जहां जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है वहीं प्रत्याशी भी मतदाताओं से लोभ लुभावने वादे कर रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं से सम्पर्क कर वोट देने की गुहार में जुटे हैं। ऐसे में गांव की सरकार में ग्रामीणों के क्या मुद्दे और उम्मीदें हैं,इसे जानने के लिए @Uttarpradesh.Org के अमेठी संवाददाता ने मतदाताओं से खास बातचीत कर चुनाव को लेकर उनकी राय जानी।
जिले के मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के गाँवो में पँचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में गांव की सरकार को बनाने को लेकर भारी उत्साह नजर आया। वहीं प्रत्याशी भी अपनी ओर से मतदाताओं से लुभाने के प्रयत्न करते नजर आए। ग्रामीण मतदाताओं ने इस बार गांव में विकास के मुद्दे पर वोट डालने की बात कही।
ग्राम प्रधान कैसा हो इस सवाल पर चन्दीपुर कैलाशपुर गांव के ग्रामीण मिहीलाल,संगीता,मंजू ने कहा कि हम ऐसे ग्राम प्रधान को मौका देंगे जो हमारे बीच में बैठकर लोगों की समस्या सुने और उसे सुलाझाए। ऐसा प्रत्याशी जो गांव का विकास उसे ही वोट देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पानी की समस्या,गांव गलियों में जाने के लिए खड़ंजे की समस्या,गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने जैसे विकास के काम करने वाले प्रत्याशी को ही इस बार ग्राम प्रधान बनाकर मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों ने खास तौर पर कहा कि अबकी बार शिक्षित और समझदार को ही ग्राम प्रधान बनने का मौका दिया जाएगा।
वहीं इस ग्राम पँचायत पद के प्रत्याशियों ने गांव की सेवा करने का वादा करते हुए विकास करने की बात कही। गांव के विकास के लिए ग्रामीणों के कंधा से कंधा मिलाकर विकास काम करेंगे। प्रत्याशियों ने कहा कि,गांव की मूलभुत समस्याओं का समाधान किया जायेगा। साथ ही सड़क एवं खड़ंजे का निर्माण करवाया जायेगा। गांवों में से पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा, हैडपंप लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्याशियों ने विकास के सभी वादे किए.
इनपुट:Ram Org