होली त्यौहार को लेकर अमेठी पुलिस एक्टिव.
पुलिस बाइक रैली निकालकर आम जनता को दिलाया जारहा है सुरक्षा का एहसास
होली के त्यौहार को लेकर अमेठी पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है।जानकारी के अनुसार,जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसपी और एएसपी के नेतृत्व में पैदल मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है तो जिले के सभी थानों में बाइक रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित होली और सौहार्दपूर्ण होली खेलने की हिदायत दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमेठी में होली के त्योहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है।एसपी इलामारन और एएसपी हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों पैदल मार्च कर लोगों से सकुशल और सुरक्षित होली खेलने की अपील की जारही है।एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बाइक रैली निकालकर आम जनता को सुरक्षा का एहसास भी दिलाया जारहा है।आज अमेठी कोतवाली क्षेत्र में एसएचओ अरुण दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसबल ने पूरे इलाके में बाइक रैली निकाली।वही पुलिस ने नशेड़ियों से निपटने के लिए पुलिस ने जिले में जगह जगह ब्रेथ एनलाइजर से लोगों की जांच भी की जाएगी।
एसपी ने कहा
वही एसपी इलामारन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षित होली खेले और शराब का सेवन न करें।खुद सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
Report:- Amethi