पुलिस ने किया खुलासा:सगे चाचा ने की थी मासूम भतीजे की हत्या.

अमेठी:

पुलिस ने पांच दिन पूर्व जिले के एक गाँव में हुई सनसनीखेज व जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है। जमीन विवाद के चलते अपने दस वर्षीय भतीजे की गला काट कर हत्या करने वाले सगे चाचा व उसके एक सहयोगी को पुलिस ने आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कारवाई में जुट गई है।

बता दे कि ये मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के देवी चरण के पुरवा गांव का है जहां बीते पांच मार्च को जमीनी विवाद में चाचा रंजीत ने अपने दस वर्षीय मासूम भतीजे को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गया था। हत्या के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की थी और इसी मामले में पुलिस ने मुंशीगंज थाना क्षेत्र के किटियावा मोड़ से हत्या में शामिल आरोपी चाचा रंजीत के साथ एक और अभियुक्त अमरनाथ को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बीते 5 मार्च को मुंशीगंज थाना क्षेत्र के देवीचरण के पुरवा गांव में नौ वर्षीय बालक की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में नामजद एफआईआर हुई थी,लेकिन नामजदगी गलत पाई गई। आरंभिक एफआईआर में जब गहनता से छानबीन की गई तो इस घटना में मृतक बालक के सगे चाचा ने संपत्ति के विवाद में अंबाला से आकर इस बालक की हत्या की थी। साक्ष्य संकलन मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया उसने अपना जुर्म कबूल किया है। इस घटना में आरोपी के साथ एक और अभियुक्त भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें