अमेठी जनपद में कानून से बेखौफ बदमाशों ने महज़ जमीन विवाद का बदला एक मासूम बच्चे से लिया। इन बदमाशों ने मासूम का अपहरण करने के बाद उसकी गला दबा कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद मासूस बच्चे की लाश अपहरणकर्ता गांव के पास फेंककर फरार हो गए। मासूम के शरीर पर चोट गंभीर निशान भी थे। जिसे देखकर पता चल रहा था कि उसके साथ मारपीट भी की गई है।
मासूम को जमीन के लिए उतारा मौत के घाट
- अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कस्बे से सटे गाँव पूरे शिवा तिवारी वार्ड 04 के निवासी फूलचन्द्र अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- फूलचन्द्र ने कोतवाली मुसफिखाना में अपने पांच साल के पुत्र के अपहरण की शिकायत दी थी।
- उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनके बेटे को जनपद के ही सिंदुरवा निवासी दो व्यक्ति जमीनी विवाद के चलते अपहरण कर लिया है।
- लेकिन पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचती इससे पहले बच्चे की लाश गांव के पास मिली।
- रविवार सुबह गांव के पास बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिला।
- बाद में उसकी पहचान फूलचन्द्र के पांच वर्षीय बेटे के रूप में हुई।
- गला घोंट कर की दी हत्या
- मासूम की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
- जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई।
- मासूम के पूरा शरीर चोट के निशान से भरा पड़ा था।
- पुलिस को आशंका है कि उसके साथ मारपीट करने के बाद,
- मासूम की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं
- शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की।
- वहीं मासूम की लाश मिलने के बाद अब तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है।
- पुलिस मामले आरोपियों के जल्दी पकड़े जाने का दावा कर रही है।
क्षेत्र में उबाल
- पांच साल के मासूम के अपहरण और हत्या के बाद क्षेत्रवासियों में बेहद गुस्सा है।
- परिजनों के साथ ही कस्बे के लोगो पुलिस की कार्रवाई से बेहद असंतुष्ट है।
- इस हत्याकांड से गुस्साएं क्षेत्रवासियों को पुलिस समझने का प्रयास कर रही है ।