Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: प्रधान ने अपने ससुर और पति को बनाया मनरेगा मजदूर.डीएम से शिकायत.

amethi mangrega

अमेठी: प्रधान ने अपने ससुर और पति को बनाया मनरेगा मजदूर.डीएम से शिकायत ।

अमेठी:

गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानि मनरेगा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है ।

भ्रष्टाचारियों की काली निगाहें सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना की साख में बट्टा लगा रही हैं ।

amethi manrega scam
amethi manrega scam

 

इस योजना में रोजगार की गारंटी हो ना हो लेकिन भ्रष्टाचार की पूरी गारंटी है.दरअसल यूपी के जनपद अमेठी अंतर्गत मुसाफिरखाना विकासखंड के साल पुर ग्राम सभा में इन दिनों एक कहावत-‘अंधा बांटे रेबड़ी, अपन-अपन को देय सही साबित हो रही है।

दरअसल पैसा ऐसी चीज है अच्छे अच्छे की बुद्धि फेर देता है।

आरोप है कि रुपयो की खनक ने विकासखंड मुसाफिरखाना के सालपुर गाँव प्रधान को इस कदर अपनी गिरफ्त में ले लिया कि उन्होंने ससुर और पति को मनरेगा मजदूर बना दिया जिसकी शिकायती सालपुर गाँव निवासी रामअवध ने जिलाधिकारी अमेठी से की है।राम अवध का आरोप है कि उनकी ग्रामसभा में ऐसे लोगों के नाम मस्टर रोल भरकर धनराशि निकाल ली जो सऊदी अरब व दुबई जैसे देशों में नौकरी कर रहे हैं.शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रधान पति और ससुर मनरेगा के मजदूर बनाए गए है।यही नही 65-70 वर्ष के बुजुर्ग भी मनरेगा के मजदूर बना दिये गए है

वहीं प्रधानपति राम उजागिर ने बताया कि शिकायत
कर्ता विरोधी पक्ष के है और उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ 60 से 65 वर्ष की आयु के बुजुर्गों ने इसमें मजदूरी की है।

तो वही इस मामले में जब जिलाधिकारी अमेठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Sudhir Kumar
6 years ago

राप्ती नदी के बंधे किनारे लगे पेड़ पर लटकी मिली अज्ञात 30 वर्षीय युवक की लाश, लाश के शरीर पर सिर्फ अंडर वेयर ही मौजूद, चरवाहों ने शव को देखकर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा, शिनाख्त के प्रयास जारी, शव को भेजा पोस्टमार्टम, इकौना थाना क्षेत्र के राप्ती पुल के पास अंधरपुरवा की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कैसरबाग व महानगर कोतवाली में भी मिले डेंगू के लार्वा, नोटिस जारी

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version