पीएम मोदी आकर नफरत फैलाते हैं: राहुल गाँधी
मोदी जी आकर नफरत फैलाते हैं, भाईयों और बहनों समय आ गया है इस बात को कोई नहीं बदल सकता 2019 में नरेंद्र मोदी जी चुनाव हारने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार हर प्रदेश में विपक्ष बीजेपी को हराने में लगा हुआ है। 2019 में दो-चार महीनें बचे हैं, फिर सच्चे अच्छे दिन वाले हैं। किसानों का कर्जमाफ करने वाली, छोटे दुकानदारों के साथ खड़े होने वाली सरकार हम बनाएगे। देश को लूटकर नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी जैसे लोगों को पैसा दिया है। आपने नीरव मोदी का नाम सुना है? आपने माहुल चौल्सी का नाम सुना? आपने विजय माल्या का नाम सुना? विजय माल्या 9 हजार करोड़ रूपए लेकर भाग गया। जानें से पहले पाल्यामेन्ट हाउस में अरुण जेटली से जाकर मिला।
9 हजार चोरी करने वाला चोर हिंदुस्तान की फ़ायनेंस मिन्स्टर से क्यूं मिला
9 हजार चोरी करने वाला चोर हिंदुस्तान की फ़ायनेंस मिन्स्टर से क्यूं मिला? मेह्लूय चौल्सी भाईयों और बहनों 33 हजार करोड़ रूपए लेकर भाग गया अरुण जेटली की बेटी के करंट एकाउंट में उसनें पैसा डाला है, क्यों डाला उसनें पैसा? आप यहां बैठो आप यहां दिन भर काम करो आप अपना खून पसीना दो और अनिल अंबानी चोरी करें? यहां से बैठ कर हमारे एयर फोर्स के पायलट हिंदुस्तान की रक्षा करें और उनकी जेब से 20 हजार करोड़ लेकर नरेंद्र मोदी अनिल अंबानी को देते हैं।
बैकफुट पर नहीं, फ्रंट फुट पर खेलेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान- यूपी की राजनीति को बदलना चाहते हैं, युवा नेताओं से यूपी को बदलेंगे, हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है, यूपी में पूरे दम से लड़ेगी कांग्रेस, प्रियंका, ज्योतिरादित्य को मिशन दिया, बैकफुट पर नहीं, फ्रंट फुट पर खेलेंगे, मायावती, अखिलेश का आदर करता हूं, जहां कॉपरेशन करना होगा करेंगे, जहां मौका मिलेगा फ्रंट फुट पर खेलेंगे, प्रियंका बहुत सक्षम और कर्मठ है, चुनाव लड़ने पर प्रियंका को तय करना है, बीजेपी सरकार ने यूपी को बर्बाद किया, बीजेपी वाले थोड़ा घबराए हुए हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें