कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से ही खाकी (amethi: si abusing) वर्दी किस तरह बदनाम होती है। इसकी तस्वीर अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली अंर्तगत अलीगंज चौकी में देखने को मिली। यहां आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अपनी गाड़ी लेने आये पीड़ित से छोड़ने के एवज में कथित तौर पर घूस मांगा। चौकी इंचार्ज किस तरह से तौर घूस मांग रहा है। जिसका कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नर्सों को दिया कुत्ते भगाने का फरमान, मचा हंगामा तो पलटा आदेश
क्या है पूरा मामला?
- आमजन में विश्वास और मित्र पुलिस का दावा करने वाली पुलिस के हालात असलियत में क्या है, ये चौकी इंचार्ज के कथित ऑडियो वायरल होने के बाद आसानी से समझा सकता है।
- वारयल आडियो की सच्चाई की पड़ताल करने के लिये हम पीड़ित अनिरुद्ध तिवारी पुत्र राम लखन तिवारी निवासी ग्राम पूरे टाडा मझगवां कोतवाली मुसाफिरखाना अमेठी के पास पहुंचे।
- तो पीड़ित ने वायरल वीडियो को सही बताते हुए मित्र पुलिस का आमजन मानस के प्रति व्यवहार को बयां कर डाला।
वीडियो: युवक ने महिला को चप्पल से पीटा
मित्र पुलिस ने दिखाया अपना असल चेहरा
- पीड़ित ने अनुसार, (amethi: si abusing) उसने मई माह में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा मुसाफिरखाना कोतवाली में दर्ज कराया था।
- पुलिस को चोरी के इस मामले में चोर की तलाश थी, कि इसी बीच हप्ते पूर्व एक चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर पीड़ित की चोरी हुई।
- मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
- पीड़ित का आरोप है कि मोटर साइकिल मिलने की सूचना पाकर जब वह अलीगंज चौकी इंचार्ज के पास पहुँचा तो चौकी इंचार्ज मोटर साइकिल देने को लेकर सुविधा शुल्क की डिमाण्ड करने लगे।
- सुविधा शुल्क की डिमांड न पूरी होने पर चौकी इंचार्ज ने मुकदमा ठोकने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस मारी-मारी फिर रही है और तुम मज़ा कर रहे।
- अब तुम चाहे इंटरनेशनल कोर्ट से ऑर्डर करा लाओ फिर भी मैं तुम्हारी गाड़ी रिलीज नहीं करूँगा।
- चौकी इंचार्ज की सारी बातों को पीड़ित ने रिकॉर्ड कर डाला और बाद यही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लखनऊ में हुई मुठभेड़ों पर सुलगते सवाल
जाँच हुई तो फंस सकती है एक और घूसखोर की गर्दन
- हालांकि हम वारयल ऑडियो की तकनीकी पुष्टि नहीं करते।
- लेकिन इस मामले में तो पीड़ित और चौकी इंचार्ज के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।
- लेकिन कथित घूस कांड के इस घिनौने खेल में योगी सरकार और अमेठी के पुलिस अमले के उच्चाधिकारी कितना कड़ा कदम उठाते हैं यह तो आने समय ही बतायेगा।
- इस मामले को लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दूबे से बात की गयी तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नहीं है (amethi: si abusing) ऑडियो सुनने के बाद जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी सुनील शर्मा ढेर
https://youtu.be/XJr9YgN3-PA
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें