अमेठी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कोरोना काल मे एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची जहां उन्होंने सबसे पहले रायबरेली जिले में स्थित अमेठी लोकसभा की सलोन विधानसभा पहुंचकर एसडीएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक के बाद स्मृति का काफिला अमेठी के संग्रामपुर में स्थित शक्तिपीठ मां कालिका के दरबार पहुंचा जहां उन्होंने मां कालिकन भवानी का दर्शन पूजन किया।मां कालिका का दर्शन करने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान स्मृति ने अमेठी जिले के 5 गांव से आए 5 किसानों से बात की और गांव में किए जारहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना।

करीब एक घंटा कलेक्ट्रेट में रहने के बाद स्मृति ईरानी सीधा बहादुरपुर ब्लॉक के मुखतिया गांव पहुंची जहां भाजपा के जिला महामंत्री भागीरथ मौर्य के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की यहां से निकलने के बाद स्मृति का काफिला सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें