अब अमेठी की पहचान किसी नेता से नहीं बल्कि यहां के कारखाने से होगी: पीएम मोदी
आज मैं एक और बहुत महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूँ। ये घोषणा अमेठी की नई पहचान, नई शान से जुड़ी है। अब कोरबा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक, AK-203, बनाया जाएगा। ये रायफलें रूस और भारत का एक joint venture मिलकर बनाएगा अमेठी नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 17 परियोजनाओ का लोकायर्पण व शिलान्यश किया ,5 सौ 38 करोड़ रूपये की सौगात दी। अमेठी को मोदी ने अवधी भाषा मे सभी जनता का अभिननंद किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी की जनता से ‘जय रामजी की’ कहकर अपने भाषण की शुरुआत की।
- उन्होंने कहा कि अमेठी पूरे देश के लिए ‘सबका साथ सबका विकास’ का एक उदाहरण है।
- हमने अमेठी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
- 2014 के चुनाव में हमारी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने यहां से चुनाव लड़ा था।
- उन्हें जीत हासिल नहीं हुई लेकिन उन्होंने जीते हुए नेता से ज्यादा काम अमेठी में करके दिखाया।
पराक्रमी भारत के लिए भारत माता की जय: पीएम मोदी
अब अमेठी के कोरवा में विश्व की अत्याधुनिक राइफलें एके 203 बनेंगी। जो कि विदेशों में भी निर्यात की जाएंगी। अब अमेठी की पहचान किसी नेता से नहीं बल्कि यहां के कारखाने से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेठी में आधुनिक कलाशिनकोव यूनिट का शुभारंभ किया और 538 करोड़ की अन्य परियोजनाएं सौंपी। इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्रियों के साथ रहेंगे। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 25 हजार की आबादी का कस्बा त्राहि-त्राहि करता रहा, लेकिन राहुल जी के पास उनके लिए वक्त नहीं था। वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम मोदी जी के प्रयास से दुनिया भर में प्रख्यात क्लाश्निकोव की अत्याधुनिक AK-203 राइफल का अमेठी में निर्माण शुरू होगा।
- अब दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल AK-203 का अमेठी में निर्माण होगा: पीएम मोदी
- जिन्होंने हमें वोट दिए वो भी हमारे जिन्होंने वोट नहीं दिया वो भी हमारे है: पीएम मोदी
- पिछले साढ़े 4 साल में अमेठी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार ने जितने कार्य किए हैं पीएम मोदी
- आज उनको और विस्तार देने के लिए मैं आप लोगो के बीच आया हूं: पीएम मोदी
वीर जवानों के लिए भारत माता की जय: पीएम मोदी
- पराक्रमी भारत के लिए भारत माता की जय: पीएम मोदी
- विजयी भारत के लिए भारत माता की जय: पीएम मोदी
- वीर जवानों के लिए भारत माता की जय: पीएम मोदी
- और आप लोगन का हालचाल कैसा है: पीएम मोदी
- ये भूमि बाबा पुरूषोत्तम दास की भूमि है: पीएम मोदी
- साढ़े 4 साल में हमारी सरकार ने विकास किया: पीएम मोदी
- विकास को आगे बढ़ाने के लिए लोग आए: पीएम मोदी
- अटलजी के साथ मैं यहां जनसभा में आया था: पीएम मोदी
- गरीबों के नाम पर दुकान चलाने वाले परेशान हैं: पीएम मोदी
- स्मृति ईरानी आपके बीच आई, आपने आशीर्वाद दिया: पीएम मोदी
आधुनिक राइफल अमेठी में बनेगी: पीएम मोदी
- अमेठी के लोगों ने स्मृति ईरानी को प्यार दिया: पीएम मोदी
- 5 साल से स्मृति ईरानी मेहनत कर रही: पीएम मोदी
- आधुनिक राइफल अमेठी में बनेगी: पीएम मोदी
- दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल है एके-203: पीएम मोदी
- भारत के बहुत करीबी दोस्त पुतिन का अभिनंदन: पीएम मोदी
- रूसी राष्ट्रपति का मैं बहुत –बहुत धन्यवाद करता हूं: पीएम मोदी
- अब मेड-इन अमेठी राइफल पर लिखा मिलेगा: पीएम मोदी
- लाखों की संख्या में राइफल बनेगी: पीएम मोदी
- अमेठी की राइफल दुनिया में बिकेगी: पीएम मोदी
- अमेठी की राइफल दुनिया में निर्यात होगी: पीएम मोदी
पहले की सरकार ये काम तय नहीं कर पाई: पीएम मोदी
- ये काम 9 साल पहले होना चाहिए था: पीएम मोदी
- कांग्रेस ने इस काम को नजरंदाज किया: पीएम मोदी
- कांग्रेस ने कहा था काम करेंगे,नहीं किया: पीएम मोदी
- पहले की सरकार ये काम तय नहीं कर पाई: पीएम मोदी
- पहले की सरकार ने जमीन तक नहीं अधिग्रहित की: पीएम मोदी
- 2010 में काम शुरू होना था,2013 तक नहीं हुआ: पीएम मोदी
- कांग्रेसियों ने अमेठी की आंखों में धूल झोंकी: पीएम मोदी
- राइफल न बनने से जवानों के साथ अन्याय: पीएम मोदी
- अमेठी में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
- राहुल गांधी को पीएम ने निशाने पर लिया: पीएम मोदी
पिछली सरकार राफेल पर सोती रही: पीएम मोदी
- एक लाख 96 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग थी: पीएम मोदी
- राहुल गांधी झूठ बोलते हैं: पीएम मोदी
- सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी: पीएम मोदी
- 2009 से 2014 तक बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदे: पीएम मोदी
- कांग्रेसियों ने राफेल विमान लाने में देरी की: पीएम मोदी
- कुछ ही दिनों में राफेल भारत आएगा: पीएम मोदी
- पिछली सरकार राफेल पर सोती रही: पीएम मोदी
- रक्षा सौदों में कांग्रेसियों ने दलाली खाई: पीएम मोदी
- अमेठी से स्टील फैक्ट्री चली गई: पीएम मोदी
- स्टील फैक्ट्री अब काम देने को तैयार है: पीएम मोदी
- गौरीगंज में साइकिल फैक्ट्री लगनी थी: पीएम मोदी
- किसानों से फैक्ट्री के नाम पर जमीन ली: पीएम मोदी
- जमीन कांग्रेसियों ने अपने नाम की: पीएम मोदी
एयर स्ट्राइक के बाद देश में बने माहौल के बाद पहली बार यूपी में गरजे पीएम मोदी
एयर स्ट्राइक के बाद देश में बने माहौल के बाद पहली बार यूपी में पीएम मोदी। शायद यही वजह है कि रैली को सफल बनाने के लिए पूरा भाजपाई खेमा कई दिनों से यहां डेरा डाले हुए थे। पीएम मोदी की रैली के लिए टेंट प्रदेश के विभिन्न जनपदों बस्ती, गोरखपुर, बरेली व आजमगढ़ से मंगाए गए थे।
- मंच की सजावट के लिए फूल भी बस्ती जिले से लाया गया थे।
- कई बीघे के इस मैदान में कुर्सियां बिछाई गई थे।
- पीएम व अन्य मंत्रियों के लिए पांच हैलीपेड बनाए गए थे।
- एसपीजी ने हैलीकाप्टर से हैलीपेड का रिहर्सल व माक ड्रिल किया था।
- पीएमओ के अधिकारी पिछले कई दिन से यहां डेरा डाले हुए थे।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें