अमेठी जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से सूबे की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा ने सामुदायिक स्वाश्टी केंद्र के डॉ कि शिकायत करते हुए गम्भीर आरोप लगाये. उनपर अपने कार्य को सही से ना करने और एक राजनीतिक दल के कार्यों में लिप्त रहने का आरोप है. इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने गाँव की सड़को की बदहाल अवस्था को ठीक करवाने को लेकर भी डिप्टी सीएम से मांग की.
जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा ने लगाये आरोप:
अमेठी जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा ने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र देकर सूबे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक व पीएमएस के जिलाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद की शिकायत की.
गंभीर आरोप लगाते हुए अमेठी जिलाध्यक्ष ने चिकित्सक व पीएमएस के जिलाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद पर जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में रूचि न लेकर एक पार्टी की राजनीति व व्यक्तिगत लाभ के लिए दूसरे कार्यो में लिप्त रहने का आरोप लगाया. इसी के साथ उन्होंने उपयुक्त कार्रवाई की मांग की.
जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा ने पत्र में लिखा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा जिले के सभी डॉक्टरो को प्रभावित किया जा रहा है और इनके द्वारा सिर्फ 10 मरीजो का ही अल्ट्रा साउंड किया जाता है और गत दिनों में जिलाधिकारी अमेठी के आदेश के बावजूद मरीजो का अल्ट्रा साउंड नही किया गया ।
इस पार्टी के काम कर रहे हैं डॉ प्रसाद-
उन्होंने बतय की डॉ राजेंद्र प्रसाद के पास बामसेफ व बसपा के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है. जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र ड्यूटी के बजाय बसपा पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रहे है. डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनमानी के चलते सरकारी सुविधाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है और इनके कृत्यों से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
परसौली गाँव का भी उठा मामला-
मीनाक्षी ने डिप्टी सीएम को दिए गए मांग पत्र में अमेठी के परसौली गाँव की बदहाल सड़को का भी जिक्र कर मरम्मत की मांग की है। गौरतलब है कि परसौली गांव वालों ने मिलकर ये तय किया कि विकास नहीं तो वोट भी नहीं. इसलिए सभी ने मिलकर विगत चुनाव का बहिष्कार किया था. गांव वालों के बहिष्कार की सूचना पर जिलाधिकारी गांव में पहुंचे थे. उन्होंने गांव वालों को मतदान करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों की सख्त रवैए के चलते वे सफल नहीं हुए ।
पत्र में लिखा है कि अमेठी से दिल्ली की पुनः बस सेवा शुरू की जाएँ, जिससे यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिल सके और आवागमन में सुगमता रहे ।