कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राहुल गाँधी अमेठी के सूबेदार मठिया गाँव पहुंचे हैं. अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं और मृतक किसान अब्दुल सत्तार के परिजनों से मिलने के बाद सूबेदार मठिया गाँव पहुँच लोगों की जन समस्याएं सुनी.
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सारी तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही हैं. जिसके लिए राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से शुरुवात की है. राहुल अपने इस दौरे में किसानों के जरिये भाजपा को कमजोर करने की कोशिश में रहेंगे. जिसके लिए वे उस मुस्लिम किसान के घर पहुंचे. जिसकी गेहूं खरीद केंद्र के बाहर मौत हो गई थी.
#अमेठी – @RahulGandhi का काफिला पहुँचा सूबेदार मठिया गांव, ग्रामीणों की सुन रहे समस्या. @INCIndia @INCUttarPradesh @RajBabbarMP pic.twitter.com/C8ZQfYyJJs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 4, 2018
मुस्लिम किसान के घर पहुंचे राहुल गाँधी:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. राहुल गाँधी भी यहाँ से 2019 चुनावों की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहाँ पहुँच कर राहुल गाँधी ने सबसे पहले फुर्सतगंज के एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
अमेठी: मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर पहुंचे राहुल गाँधी
अमेठी दौरे पर राहुल:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. राहुल गाँधी भी यहाँ से 2019 चुनावों की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहाँ पहुँच कर राहुल गाँधी ने सबसे पहले फुर्सतगंज के एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
अमेठी पहुंचे राहुल गाँधी ने ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं को शक्ति कार्यक्रम में सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम में भरी संख्या में कांग्रेस के समर्थक पहुंचे.