गांधी जयंती पर ताजमहल के आसपास के इलाकों में चलाया जाएगा सफाई अभियान.
पूरे कार्यक्रम का किया जायेगा सीधा प्रसारण-
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन स्वच्छता का सन्देश देंगें.
- अमिताभ बच्चन ताजमहल से स्वच्छता का संदेश देते नजर आएंगे .
- पांच हजार निरंकारी अनुयायी ताजमहल के आसपास के इलाकों में सफाई कर समाज में एक मिसाल कायम करेंगे.
- नगर निगम के एक हज़ार सफाईकर्मी भी उनका साथ देंगे.
- अधिकारियों के मुताबिक, इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसका संचालन अमिताभ बच्चन करेंगे.
- ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत दो अक्टूबर को देश में दो स्थानों पर सफाई का महाअभियान चलाएगा.
- इसमें आगरा के ताजमहल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट शामिल हैं.
आसपास के इलाकों में सफाई अभियान-
- आगरा के नगर आयुक्त इंद्रविक्रम सिंह की मानें तो 10 बजे से सफाई अभियान शुरू किया जायेगा.
- दो अक्टूबर की सुबह ताज के आसपास के इलाकों में सफाई की जाएगी.
- इनमें शिल्पग्राम, दशहरा घाट, कुत्ता पार्क के क्षेत्र शामिल है.
- इसके अलावा ताज पश्चिमी गेट पार्किंग और यमुना पार मेहताब बाग के समीप के क्षेत्र भी शामिल है.
- पूरे सफाई अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है जिसका संचालन अमिताभ बच्चन करेंगे.
यह भी पढ़ें: इस बार की नवरात्रि है कुछ खास