Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

धार्मिक नगरी अयोध्या में कोविड प्रोटोकॉल के बीच अयोध्या के मस्जिदों में नमाज अदा कर दुआ पढ़ी गई

धार्मिक नगरी अयोध्या में कोविड प्रोटोकॉल के बीच अयोध्या के मस्जिदों में नमाज अदा कर दुआ पढ़ी गई और एक दूसरे के गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दिया।

अयोध्या में कोविड प्रोटोकॉल के बीच मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी गई।

अयोध्या मस्जिद कोटिया में इकबाल अंसारी ने भी गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज अदा कर दुआ मांगी कि कोरोना महामारी से देश दुनिया त्रस्त है, यह समाप्त हो।बकरीद के मौके पर नमाज़ अदा कर इकबाल अंसारी ने देश में शांति और इस महामारी की समाप्ति दुआ मांगी और कहा कि बकरीद का पर्व पूरे दुनिया में मनाया जाता है, और हमारे यहां कुर्बानी का रस्मो रिवाज है, जो कि पूरी दुनिया में दी जाती है, आज सुबह हमारे यहां नमाज अदा किया गया जिसमें देश और दुनिया के हिंदू मुस्लिम व सभी के लिए दुआ करते हैं। कि जो कोई मुल्क में परेशानियां हैं.समाप्त हो और यदि हमारा देश खुशहाल है तो हम भी खुशहाल हैं और कोरोना जैसी महामारी को लेकर आज पूरे देश दुनिया में लोगों ने दुआ किया कि यह समाप्त हो और किसी भी प्रकार से आपस में कोई विवाद ना हो, पूरे देश की जनता आपस में मिलजुल कर रहे कोई मत भेद न रहे किसी भी वर्ग हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी भाई भाई की तरह रहे। वही कहा कि आज कुर्बानी का दिन है साफ सफाई की होनी चाहिए। वही अपील किया है कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना हो सरकार की गाइडलाइन का पालन करें ऐसा कोई कार्य न करें जिससे हमारा पड़ोसी नाराज हो वह चाहे किसी भी बिरादरी का हो।

Report – Vinod

Related posts

वीडियो: सांसद-गृहमंत्री होने के बाद भी काम अधूरा, जनता काट रही चक्कर!

Sudhir Kumar
8 years ago

शहीद सुदेश के चाचा ने कहा,`भारतीय जवानों को मारना बंद करे पाकिस्तान`!

Shashank
8 years ago

नामजदों ने महिला को गोलियों से भूना। आज महिला की गवाही आज होनी थी कोर्ट में। पति की हत्या 27 जनवरी 2015 को नामजदों ने की थी घटना शहर कोतवाली के विछिया रॉड की। महिला शहर कोतवाली के गांव धरोव की रहने बाली है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version