आईएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के लखनऊ एनकॉउंटर के मामले को सियासी रंग चढ़ाने की कोशिश शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे जाति-धर्म से जोड़कर भड़काऊ मुद्दा बनाने की फिराक में लगे हुए है। इसकी कोशिशें भी तेज हो रही है। इसकी जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस सतर्क हो गई है।
सैफुल्ला के घर पहुंचें आमिर रशादी
- लखनऊ के हाजी कॉलोनी एनकॉउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला का परिवार कानपुर का रहने वाला है।
- राष्ट्रीय उलेमा काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी शुक्रवार को सैफुल्ला के परिवार को संत्वाना देने मदनी पहुंचे।
- इस दौरान उन्होंने भीड़ के बीच इस एनकॉउंटर को लेकर विवादित बयान दिया।
- साथ ही रशादी ने एनकॉउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें – लोकसभा में गृह मंत्री के बयान पर सरताज खान ने दी प्रतिक्रिया!
आमिर रशादी पर दर्ज हुई एफआईआर
- मौलाना आमिर रशादी मदनी के इस भड़काऊ बयान को यूपी पुलिस ने फौरन संज्ञान में ले लिया है।
- मदनी के ऊपर मुस्लिम समाज को भी भड़काने व धारा 144 का भी उल्लघंन करने का आरोप है।
- इसके बाद एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह के आदेश पर थाना चकेरी में मदनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें – संदिग्ध आतंकी मोहम्मद के बेटे ने ‘पिता को बताया देश का दुश्मन’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें